ऑनलाइन ठग लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके निकाल ही ले रहे हैं। एक ऐसे ही ममले में चंडीगढ़ साइबर क्राइम ने विदेशी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महिला को शादी का झांसा देकर उससे करीब 2 लाख 91 हजार 800 रुपए ठग लिए। आरोपी की पहचान 45 वर्षीय पीटर निवासी लाजपत नगर नई दिल्ली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार केतन बंसल एसपी-साइबर के नेतृत्व और ए वेंकटेश डीएसपी/साइबर अपराध और आईटी के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस स्टेशन-साइबर अपराध के पर्यवेक्षण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने महिला के साथ www.जीवनसाथी.कॉम पर ऑनलाइन वैवाहिक धोखाधड़ी की थी जिस पर आईपीसी की धारा 419, 420, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी।उक्त मामला सरबप्रीत कौर निवासी सेक्टर 39बी की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें उसने बताया था कि वह अपनी मां के साथ रहती है और एक आईटी कंपनी में नौकरी करती है। उनका 12 साल का एक बेटा है और उसका पति के साथ तलाक का केस चल रहा है। उसने अपने मोबाइल नंसबर और अन्य व्यक्तिगत विवरण के साथ एक वैवाहिक वेबसाइट जीवनसाथी ऐप पर खुद को पंजीकृत किया था। इसी साल 19 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुआ, जहां फोन करने वाले ने अपना नाम टेक्सास देश से विपन बताया और वह एक डॉक्टर है और वे एक-दूसरे से चैट करने लगे। फोन करने वाले ने उसे शादी करने के लिए मना लिया।