‘अग्निपथ’योजना को लेकर देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है। हिमाचल में भी युवाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने इस साल के लिए अधिकतम उम्र की सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है लेकिन विरोध अभी भी जारी है। विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अग्निपथ को देश व प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करार दिया है। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार से इस निर्णय को तुरंत वापिस लेने की मांग की है। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस योजना से मोदी सरकार देश के युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम कर रही हैं। देश के युवा देशभक्ति के जज्बे से सेना में भर्ती होते हैं।
विक्रमादित्य ने कहा कि सरकार बिना सोचे समझे अन्य देशों से इस पैटर्न को लागू कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी बिना किसी राजनीतिक भावना से इस मुद्दे पर देश के युवाओं के साथ ख़डी हैं। प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कल इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।वहीं, पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में उन्होंने सीबीआई जांच पर सरकार का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की हैं। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम की कथनी व करनी में फर्क हैं। सीबीआई जांच की बात कही गई लेकिन अभी तक सीबीआई जांच शुरू क्यों नहीं हुई हैं।
सरकार को इसमें श्वेत पत्रजारी करना चाहिए। सरकार शिमला में पानी की समस्या से निपटने में भी असफल हो रही हैं। पानी का वितरण सही नहीं हो रहा है। प्राइवेट कम्पनी मनमर्जी से कुछ लोगों को पानी दे रही हैं, जबकि आम जनता पानी के लिए तरस रही हैं। कांग्रेस पानी की समस्या को लेकर भी जल्द प्रदर्शन करेगी।