चम्बा : प्रो कब्बडी की तर्ज पर भारत में पहली बार आयोजित की जाने वाली (बीकेएल) भृगु कबड्डी लीग 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के होली क्षेत्र के अक्षय कुमार पुत्र प्रताप चंद बतौर टीम कप्तान एवं खिलाड़ी चयनित हुए है I अक्षय कुमार के इस चयन से उनके परिजन भी बेहद खुश है।
अक्षय कुमार का चयन 8 अक्टूबर 2023 को एक ट्रायल के आधार पर हुआ I बता दे इस जाबाज खिलाडी ने इस से पहले भी जूनियर तथा सीनियर नेशनल लेवल के टूर्नामेंट खेले है। अक्षय कुमार ने अपने इस चयन का श्रे अपने कोच और अपने परिजनों को दिया है।
हिमाचल द टाइगर्स के सपॉन्सर RK मोटर पंजाब ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में इस लीग के लिए एक ट्रायल का आयोजन किया था जिसमे अक्षय कुमार का चयन हुआ , भृगु मिडिया प्राइवेट लिमटेड ऊना हिमाचल प्रदेश द्वारा एक पत्र के माध्यम से ख़ुशी के साथ बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए यह बताया की उन्हें हिमाचल द टाइगर्स ने उन्हें बतौर कप्तान अपनी टीम का प्रतिनिधितव करने का मौका दिया गया है।
जब अक्षय कुमार से इस विषय में बातचीत की गयी तो उन्होंने प्रसन्ता से जानकारी देते हुए बताया की हिमाचल द टाइगर्स टीम में बतौर कप्तान खेलना और अपनी टीम का प्रतिनिधितव करना उनके लिए बेहद ख़ुशी की बात है, साथ ही उन्होंने कहा की उनपर जो भरोसा हिमाचल द टाइगर्स ने दिखाया है उसपर वो खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे और साथ ही बी के एल की ट्रॉफी का ताज उनके नाम करेंगे।