धर्मशाला : विधानसभा शीत सत्र : तपोवन में चल रहे शीतकालीन विधानसभा के अंतिम दिन सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ऐसी सोच बन गई है ज्यादा चाहिए जल्दी चाहिए अभी चाहिए I
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री निवेशकों को हिमाचल बुलाने के लिए जा रहे है दुबई वही मुख्यमंत्री यह भी कह रहे है कि प्राइवेट सेक्टर का इन्वेस्टमेंट हिमाचल प्रदेश में आना चाहिए और इस बात की हम स्पोर्ट भी करते है I
उन्होंने कहा कि हम पावर टेरिफ तो हम बढ़ा कर दे रहे थे जो एकमात्र अट्रैक्शन हिमाचल प्रदेश में था जो हम देते थे हिमाचल प्रदेश में आने पर निवेशकों को पावर सप्लाई मिलती थी और सस्ती मिलती थी और उसके बात इंडस्ट्री हिमाचल प्रदेश में आई और आज हमारे आस पास के राज्यों में उद्योग को लेकर बिजली सस्ती कर दी है I
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज वाले अब बोल रहे हैं कि जिस कारण से बिजली और लिसहोल्ड लैंड, लैंड पर स्टांप ड्यूटी कम होने के कारण इंडस्ट्रीज वाले हिमाचल में आए थे I
अब इस विधायक के पास होने से इंडस्ट्री वाले क्यों इंडस्ट्री वाले क्यों हिमाचल आएंगे I उन्होंने कहा कि जो निर्णय जल्दबाजी में और पूर्ण रूप से विचार विमर्श ना करके लिया जाता है उसका प्रदेश को और उसकी जनता को नुकसान ही होता है इसलिए इस विधायक को अभी निरस्त कर देना चाहिए I
उन्होंने कहा कि इस दर को बढ़ाने से जो सिक उद्योग कंपनियों पर भी प्रभाव पड़ेगा सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए जिससे इंडस्ट्री फले फूले न कि बंद होने की कगार पर पहुंचे उन्होंने कहा कि सरकार रेट कंट्रोल पर तो कोई विधयक नही लेकर आई है जब कि सिर्फ राजस्व बढ़ाने को लेकर बात कर रही है I