धर्मशाला : विधानसभा शीत सत्र विपक्ष तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के समापन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधानसभा सत्र सार्थक रहा विपक्ष की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पूर्ण रूप से सहयोग नहीं कियाI विपक्ष के वॉकआउट के कारण चर्चा अच्छे से नहीं हो पाई , फिर भी जो प्रश्न विधानसभा पटल पर रखे गए सरकार ने उनका पूर्ण रूप से जवाब दिया, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के अंदर विपक्ष की भूमिका महत्पूर्ण है वो उसका आदर करते हैं परंतु कुछ विपक्षी विधायक विषय वस्तु से हटकर किसी और चर्चा को शुरू कर देते हैं।
उन्होंने नसीहियत दी की एक्ट या अमेंडमेंट पर ही बात होनी चाहिए जिससे सदन का समय बर्बाद न हो उन्होंने स्पीकर की तारीफ की और कहा की उन्होंने विपक्ष के वॉकआउट के बाद भी कानून व्यवस्था जैसे महत्व पूर्ण विषय की चर्चा को को दूसरे दिन भी समय दिया I
उन्होंने कहा की जैसे जैसे लोक सभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे विपक्ष चर्चा से दूर भाग रहा है उन्होंने कहा कि आर्थिक बदहाली के बावजूद भी सरकार ने तीन गारंटियों को पूरी कर कर दी है I
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से OPS , 680 करोड़ e_Taxi , इंग्लिश मीडियम स्कूल व आउटसोर्स के मुद्दे पर 586 लोगो को नौकरी दे दी गई है इसी के साथ 1184 लोगो को हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन से नौकरी दी गई, 20000 और नौकरियां निकली जा चुकी है इसमें टीचर, वन रक्षक, स्टाफ नर्स, हॉस्पिटल एलाइड
सर्विसेज शामिल हैं उन्होंने जल विभाग में मल्टी पर्पस, कंडक्टर इत्यादि शामिल हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की पांच साल में भाजपा जो एआईटी का रिजल्ट भी नहीं निकाला जिसमे दो लाख से ऊपर बच्चे बैठे थे उसे भी वर्तमान सरकार ने निकाला उन्होंने कहा कि विपक्ष लोक सभा इलेक्शन के कारण जनता का ध्यान भटका रही है , 1500 महिलाओं को देने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहुल सपिती में इस गारंटी को लागू कर दिया गया है और लाहुल की महिलाओं को 1500 रुपये मिलने भी शुरू हो गए है उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गारंटी को पूरे हिमाचल प्रदेश में भी लागू कर दिया जाएगा विपक्ष के नारे हाथी के दांतो जैसे हैं खाने के और दिखाने के और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि भूकंप क्षेत्र होने के कारण एक स्टडी चल रही है उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सीयू का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।