चंबा : पिछले 9 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अब नगरपालिका पार्षदों की लड़ाई कार्यालय से होती हुई बीच सड़क में आ पहुंची है जिसको लेकर चंबा के स्थानीय लोग भी हैरान है।
बताते चले कि प्रदेश में भले ही कांग्रेस की सरकार हो पर नगरपालिका में अभी भी भाजपा का दबदबा और उन्ही लोगों की तूती बोलती है। धरना प्रदर्शन और नारे बाजी कर रहे यह पार्षद भले ही कांग्रेस समर्थक हो पर इनके वार्ड में कोई भी काम नही हो रहा है यह कहना है इन नगरपालिका पार्षदों का।
हद तब हो गई जब एक कांग्रेस समर्थक नगरपालिका पार्षद जोकि एक महिला थी उनको बीजेपी समर्थक ने सरेआम धमकाना शुरू कर दिया। एक मिनट 23, सैकंड के इस वीडियो में वह सब कुछ रिकॉर्ड हो गया जिसमे एक महिला पार्षद को सरेआम धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। आप भी देखिए वायरल हो चुके इस वीडियो को।