कांगड़ा।
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज ने आज अपने चुनावी जनसंर्पक अभियान के दौरान कहा कि पांच चरणों में भाजपा बहुमत के आंकडे को पर कर चूकी है व 4 तारीख को 400 के पार का लक्ष्य भी भाजपा निश्चित ही प्राप्त करने जा रही है। हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की 2 रैलियों ने आज प्रदेश के चुनावी माहौल को भाजपा के पक्ष में कर दिया है और मैं देख सकता हुं कि हिमाचल इस बार 4-0 से हैट्रिक बनाने जा रहा है और हिमाचल प्रदेश की जनता निश्चित ही केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का सहयोग करने वाली है।
डा. भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू प्रदेश सरकार का खजाना खाली करने में लगे है मुख्यमंत्री व इनकी निकम्मी सरकार हर मोर्चे में फेल हो चुके हैं। आज प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा चुकी है व गरीबों को मिलने वाली आयुष्मान भारत व हिमकेयर योजनाओं का बकाया व एंबुलेंस सुविधाओं का बकाया देने में भी सुक्खू सरकार असर्मथ है जिस कारण प्रदेश गरीब तबका दर-दर की ठोकरे खाने में मजबूर हैं।
भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि 55 लाख रूपये मिलने की जो बात मुख्यमंत्री कह रहे वह मनगंढत, तथ्यहीन और काल्पनिक हैं। हिमाचल प्रदेश के झूठे मुख्यमंत्री अपनी हर जनसभा में झूठ परोसने का कार्य कर रहें हैं। उन्होंने इंडी गठबंधन पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रख रहा है, जिसका परिणाम है कि बंगाल घुसपैठियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। इस कारण राज्य की जनसांख्यिकी में बदलाव आ रहा है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने घुसपैठियों को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है और इसी वजह से ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध कर रही हैं।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी तीखे प्रहार किए, यह कहते हुए कि कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान समर्थक हैं और उन्होंने अतीत में संविधान का उल्लंघन किया है। उन्होंने 1970 के दशक में लागू की गई इमरजेंसी और अन्य पिछड़े वर्ग के तत्कालीन अध्यक्ष सीताराम केसरी के साथ हुए दुर्व्यवहार का उल्लेख कर कांग्रेस की असली सच्चाई को उजागर करने का प्रयास किया। प्रत्याशी भारद्वाज ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने राजनीतिक लाभ के लिए संविधान की परवाह नहीं की और आज वही पार्टी संविधान की रक्षा की बात कर रही है। पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस और उसके सहयोगियों के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन भारत को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इसके विपरीत, मोदी सरकार की मजबूत नीति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब किसी भी देश से डरता नहीं है और जो देश भारत को डराने की कोशिश करेगा, उसे उचित जवाब मिलेगा।
राजीव भारद्वाज ने धर्मशाला में होने वाली केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए कांगड़ा लोकसभा की जनता से अपील भी की। मोदी सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत की वर्तमान नीति आक्रामक है और देश अब घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस भारत को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का यह कहना कि पाकिस्तान से डरना चाहिए, लेकिन अब भारत के पास 56 इंच का सीना है और मोदी की मजबूत सरकार है।