धर्मशाला : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अब तक 34000 करोड़ की मदद मुहैया करवा चुकी है। प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन व आपसी कलह के चलते हिमाचल पिछड़ता जा रहा है। शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि हाल ही धर्मशाला दौरे पर आए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा जी ने कांगड़ा के साथ केंद्र की ओर से दी गई मदद को आम जनता के समक्ष रखा था। केंद्र की मदद को प्रदेश सरकार ने रेबड़ियों की तरह चहेतों को बांटने का काम किया है, जबकि पात्रों तक यह मदद पहुंची है या नहीं, इसका कोई जवाब सरकार के पास नहीं है।
कांग्रेस नेता ही उठा रहे सरकार पर सवाल
राकेश शर्मा ने कहा कि मात्र पिछली सरकार को कोस कर कांग्रेस के लोग सरकार चलाना चाह रहे हैं। आज विपक्ष ही नहीं कांग्रेस के विधायक और महत्वपूर्ण पदाधिकारी सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। इस सरकार से न प्रदेश के लोग खुश हैं, न ही कांग्रेस के विधायक मंत्री और पार्टी के नेता और पदाधिकारी। ऐसे में कांग्रेस का क्या भविष्य हो सकता है। अपने ही नेताओं द्वारा सरकार पर सवाल उठाना सरकार की नाकामी नहीं तो और क्या हो सकता है।
जनता को बेसब्री से लोकसभा चुनाव का इंतजार
राकेश शर्मा ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस ने हर राज्य में झूठी गारंटीयां दी, उसी तर्ज पर विधानसभा चुनावों से पहले हिमाचल प्रदेश में भी झूठी दस गारंटीयां दी और सत्ता हासिल की। अब पूरे प्रदेश के आम लोगों का ही नहीं, बल्कि कांग्रेस नेताओं, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस द्वारा दी गईं झूठी गारंटीयां से मनोबल टूट चुका है। ऐसे में देश व प्रदेश की जनता बेसब्री से लोकसभा चुनावों का इंतजार कर रही है, जिससे कि जनता प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा को जीत दिलाकर केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना सके।