भाजपा नेता राजीव भारद्वाज ने मझीन में की जनसभा
ज्वालामुखी विधानसभा में पहुंचे भाजपा नेता आगामी लोक सभा के उम्मीदवार डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने मझीन में की चुनावी रैली इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक रविंद्र सिंह रवि , रामलोक धनोतिया , युवा मोर्चा के सदस्य मंडल के सदस्य साथ में उपस्थित रहे , डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने लोगों से अपने लिए वोट मांगे और साथ में विकसित भारत के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को बताया, उन्होंने कहा की में एक बीजेपी का सिपाही हु मुझे जिताकर आप प्रधानमंत्री मोदी जो को मजबूत करेंगे , उन्होंने कहा ये उनका 134 जनसभा और ज्वालामुखी में तीसरा दौरा है और बह जब भी समय लगेगा बो आते रहेंगे और जीत सुनिश्चित होने के बाद बह मझीन में लोगो का आशीर्वाद लेने आयेंगे ,इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक, मंडल सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम लता ,जिला परिषद सदस्य टिहरी सुदेश कुमारी और मझीन के लोग मौके पर मौजूद रहे।