बिलासपुर।
आयुष विभाग बिलासपुर की ओर से जिले के हर क्षेत्र में नियमित रूप से योगासन प्राणायाम के सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी, फार्मेसी अधिकारी व योग प्रदर्शकों की टीमे जिले के तीनों आयुर्वेदिक चिकित्सालयों बिलासपुर, कन्दरौर व बस्सी सहित जिले के सभी 68 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में योगाभ्यास करवा रही है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ सुनीता धीमान ने बताया कि योग दिवस की नोडल एजेंसी आयुष विभाग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व अधिकतम लोगों को योग की क्रियाओं, आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है। विभाग के सभी चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, महिला मंडल, ग्राम पंचायतों, खेल मैदानों, पार्कों, कम्युनिटी केन्द्रों में योगिक गतिविधियां संचालित कर रही है।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा रोगों से बचाव के लिए योग कराने के साथ-साथ बीमारियों पर केन्द्रित योगासनों के बारे में लोगों को शिक्षित करके के इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।