शिमला
हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर परनिशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार में जगह न मिलने की निराशा में अनुराग ठाकुर कांग्रेस नेता राहुल गांधी केखिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और सस्ती लोकप्रियता बटोर रहे हैं. जिसके तहत वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुले रूप से उनका समर्थन कर रहे हैं.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र में विपक्ष मज़बूतभूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा की राहुल गांधी आज नेता प्रतिपक्ष के रुप में सदन में देश की आवाज़ बन गए हैं. कुलदीप सिंह राठौरने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण को सदन की कार्यवाही से निकाला जा रहा है. अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में जगहमिलने की उम्मीद थी. वह उम्मीद पूरी नहीं हुई अब हताशा और निराशा में अनुराग ठाकुर पीएम मोदी को खुश करने में लगे हुऐ हैं. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अनुराग ठाकुर सिर्फ़ लोकप्रियता बटोरना चाहते है