धर्मशाला। शिक्षा मंत्रालय का सभी विश्वविद्यालयों में अमृतकाल महोत्सव मनाने का आह्वान किया गया हैI अमृत काल विमर्श कार्यक्रम में शिरकत करने Central University of Himachal Pradesh पहुंचे एनआईसीडीसी के वाइस चेयरमैन अभिषेक चौधरी I
नेशनल इंस्ट्रीयल कोरीडोर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनआईसीडीसी) के वाइस चेयरमैन अभिषेक चौधरी ने कहा कि भारत सरकार की बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। पिछले 9 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर और लोजीस्टिक सेक्टर में काफी काम हुआ है, नई-नई स्कीमें लाई गई और नई डिजिटलाइजेशन टेक्रोलॉजी का प्रयोग किया गया है। अभिषेक चौधरी सीयू हिमाचल प्रदेश द्वारा धर्मशाला कालेज के सभागार में अमृत काल विमर्श कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों
पर आयोजित कार्यक्रम में मेकिंग नया भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी एंड डेवलपमेंट विषय पर व्याख्यान देते हुए अभिषेक चौधरी ने कहा कि हॉयर एजुकेशन के लिए एक अच्छी पहल है, जब तक आप नई जनरेशन को योजनाओं व केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकारों के सहयोग से उठाए जा रहे कदमों बारे युवाओं को बताना होगा, क्योंकि आगे चलकर यही युवा शक्ति देश को चलाने में सहयोग करेगी।
सीयू के वीसी से आग्रह किया है कि भविष्य में यदि इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कोई कोर्स हो तो वो भी सीयू में शुरू करें, क्योंकि इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है, इसलिए ऐसे कोर्स युवाओं के लिए कारगर साबित होंगे।
सीयू वीसी प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अमृत काल उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वर्तमान में भारत विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में शुमार है, अभी
भारत का स्थान पांचवां है, जबकि आने वाले 5 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि हम अर्थव्यवस्था में जापान और चीन को पीछे छोड़ देंगे। भारत में पिछले कुछ समय में विभिन्न सेक्टर्स में काफी बदलाव आए हैं। अगले 25 वर्ष में
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए एजेंडा तय करना है, उसको लेकर इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।