धर्मशाला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, धर्मशाला इकाई द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और उनका घेराव किया गया । केन्द्रीय विश्व विद्यालय छात्रों ने मांग की विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कक्षाओं की उचित व्यवस्था की जाए। पुस्तकालय का समय सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक किया जाए एवं सप्ताह में 6 दिन खोला जाए। शौचालय की सफाई नियमित रूप से की जाए। विद्यार्थियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जाए एवं पार्किंग की भी व्यवस्था की जाए।
इकाई अध्यक्ष ऋतिक ने कहा इतने वर्ष बीतने के बाद भी विश्वविद्यालय को आंगनबाड़ी के रूप में चलाया जा रहा है, जहां विद्यार्थी को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं दी जाती। कई बार बोलने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं करता और लगातार विद्यार्थियों का शोषण करता है।
राहुल राणा ने भी इन मांगों को कुलपति के सामने रखा एवं उनसे यह सवाल भी किया कि केंद्र विश्वविद्यालय धर्मशाला के स्थाई परिसर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने कुलपति से यह सवाल पूछा कि जब देहरा कैंपस का निर्माण शुरू हो चुका है तो धर्मशाला कैंपस का निर्माण क्यों नहीं शुरू किया जा रहा है।