कांगड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा की अगुवाई में कांगड़ा के विधायक पवन काजल से मिला और उन्हें केंद्रीय विश्वविद्यालय की मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा।लम्बे समय से चले सक्रीय आंदोलनों व् संघर्षों के कारणवश सरकारों द्वारा यह निर्णय हुआ की विश्विद्यालय के दो स्थायी परिसर बनाए जायेंगे। देहरा परिसर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और 30-35% काम वहाँ पूर्ण भी हो चुका है।
हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्विद्यालय के दूसरे स्थायी परिसर जो की धर्मशाला में बनना प्रस्तावित हुआ था लेकिन हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्विद्यालय के धर्मशाला कैंपस का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है I धर्मशाला कैंपस का निर्माण ना होने का मुख्य कारण प्रदेश सरकार द्वारा 30 करोड़ की धन राशि केन्द्रीय पर्यावरण व वन मंत्रालय को जमा ना करना है। तथ्य यह है की GSI की 128 पन्नो की रिपोर्ट फरवरी माह में आ चुकी है, NIT हमीरपुर द्वारा किया गया मृदा परीक्षण की 32 पन्नो की रिपोर्ट भी सरकार व प्रशासन को जमा हो चुकी है जिसमे स्पष्ट लिखा है की वन भूमि में केंद्रीय विशविद्यालय का निर्माण किया जा सकता है। सभी रिपोर्ट्स आने के बाद भी प्रदेश सरकार मंत्रालय को राशि नहीं जमा करवा रही है ।
इसी संदर्भ में विद्यार्थी परिषद ने आज कांगड़ा के विधायक पवन काजल को इस विषय को लेकर ज्ञापन सोपा और कहा की आने वाले समय में कांगड़ा के सभी प्रतिनिधि और प्रत्याशियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा और आने वाले समय में जब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता तब तक विद्यार्थी परिषद आंदोलन रत रहने वाली है।
इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा,कांगड़ा विभाग संयोजक अभिनव चौधरी, केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ऋतिक पटियाल,डी ए वी कांगडा इकाई मंत्री रोहित कुमार,ज़िला जनजातीय संयोजक सुनील कपूर एवं राकेश उपस्थित रहे ।