काँगड़ा (नूरपुर) : नूरपुर तहसील के अंतर्गत नगाबाड़ी में एक आल्टो कार नम्बर DL8CNB8069 अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई जिससे एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग पठानकोट से जसूर की तरफ आ रहे थे कि करीब 2:00 बजे अचानक गाड़ी अनियंत्रित होगी और गड्ढे में गिर गई।
सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं व नूरपुर तहसील की कमनाला पंचायत के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे ,जिसमें सीताराम उम्र 75 की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी पत्नी सागरी देवी 70 वर्ष, लड़का विनीत कुमार 45 वर्ष वह छोटी लड़की महक ठाकुर 8 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते इन्हें तुरंत नूरपुर के सिविल अस्पताल में प्रथम उपचार हेतु लाया गया। नूरपुर पुलिस अनुसार यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी विशाल वर्मा ने इस बात की पुष्टि की।