सिधिविनायक टाइम्स शिमला। विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम की मासिक बैठक आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पालमपुर में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता फोरम के प्रधान ई. बी. डी. मिश्रा ने की तथा संस्थापक अध्यक्ष ई. एस. एल. भाटिया सहित लगभग सौ से अधिक पेंशनर्स ने इसमें भाग लिया। बैठक में वक्ताओं—धर्म चंद, बी. आर. राणा (सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता), अमर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा (जिला उपप्रधान), रमेश बाबा, बी. डी. मिश्रा, संतोष शरोत्री (सचिव), शशि गुप्ता (वित्त सचिव) व अन्य—ने पेंशनरों की वर्षों से लंबित मांगों के समाधान हेतु बोर्ड प्रबंधन और राज्य सरकार से त्वरित हस्तक्षेप की अपील की। फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर नाथ सेठी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने 17 दिसंबर से पहले वार्ता हेतु बोर्ड को पत्र भेजा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर संवाद नहीं हुआ तो नगरोटा बागवा में आयोजित होने वाले पेंशनर डे कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों पेंशनर एकत्र होकर संघर्ष की नई रणनीति तैयार करने को बाध्य होंगे। सेठी ने आरोप लगाया कि बोर्ड उच्च अधिकारियों के नकारात्मक रवैये और सरकारी आदेशों की अनदेखी के कारण पेंशनरों का धैर्य जवाब दे चुका है। उन्होंने कहा कि संशोधित वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमेंट और महंगाई भत्ते सहित कई देयक लंबे समय से लंबित पड़े हैं, जबकि ठेकेदारों के भुगतान नियमित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/polio-drive-ready-to-decropsadministered-booths/
उन्होंने यह भी प्रश्न उठाया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद बोर्ड अधिकारी आदेशों को लागू क्यों नहीं कर रहे। सेठी ने हाल ही में एक वित्त सदस्य द्वारा अपने ड्राइवर को कथित तौर पर प्रताड़ित कर नौकरी से निकालने की घटना को भी संविधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया। पेंशनरों ने चिंता व्यक्त की कि कर्मचारियों के समर्थन से बनी सरकार में ही कर्मचारी वर्ग की समस्याएँ अनदेखी का शिकार हो रही हैं।बैठक में निर्णय लिया गया कि पालमपुर से लगभग 150 पेंशनर नगरोटा बागवा में पेंशनर डे में भाग लेंगे। साथ ही बताया गया कि पालमपुर शाखा के चुनाव आगामी 12 जनवरी को रोटरी भवन में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें करीब 400 सदस्य नई कार्यकारिणी का चयन करेंगे।





















