धर्मशाला।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। उक्त 6 सीटों में एक सीट धर्मशाला भी है। धर्मशाला उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी के खिलाफ शनिवार को पुलिस में मामला दर्ज होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता उपप्रधान ने राकेश चौधरी पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार शिकायतकर्ता उप प्रधान बॉबी गोस्वामी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह करीब 7.20 बजे जब वह स्कूल गेट के समीप स्थित मेडिकल स्टोर के पास खड़ा था। इसी दौरान धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार राकेश चौधरी अपनी नैनो कार (नंबर 5156) से उतरा और कुछ स्थानीय समर्थकों के साथ आया और मुझे (बॉबी गोस्वामी) को सिर फाड़ देने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं राकेश चौधरी ने उसे आगे अंजाम भुगतने का तैयार रहने की भी धमकी दी। इसी दौरान वहां मौजूद एसआई करतार सिंह आते हैं उन्हें समझा बुझाकर कार में बैठा देता हैं।
शिकायतकर्ता उप प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह राकेश चौधरी की धमकी से बहुत ज्यादा भयभीत है। उसे राकेश चौधरी के साथ साथ उसके समर्थकों से भी जान का खतरा है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।





















