हमीरपुर।
ब्यास पुल नादौन पर रविवार रात हुए भीषण हादसे में एक कार जलकर पूरी तरह राख हो गई। गनीमत रही कि कार सवार तीन युवकों को समय रहते निकाल लिया गया अन्यथा हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। हालांकि तीनों युवकों को चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार सचिन कुमार निवासी गांव कोहला नादौन अपनी कार में सवार होकर अपने दो अन्य दोस्तों सहित ज्वालामुखी से नादौन की ओर आ रहा था। रात करीब एक बजे जब ये लोग ब्यास पुल पर स्थित गज़ल होटल के सामने पहुंचे तो सामने से आ रहे एक वाहन की तेज रोशनी के कारण कार चालक सचिन की आंखें चुंधियां गई और कार पुल की रेलिंग से पहले बने पैरापिट से जा टकराई टकराने के बाद दो पलटियां खाकर सड़क के बीचों बीच सीधी हो गई और अचानक कार में आग भड़क गई।
जोर का धमाका सुनकर गजल होटल के कर्मचारी अनिल तथा मनीष भाग कर कार के पास आए और अन्य लोगों की सहायता से कार की डिग्गी से दो युवकों को तो निकाल दिया गया लेकिन सचिन बुरी तरह से अंदर ही फंस गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से सचिन को कार से बाहर निकाला और देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। होटल के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने पानी की बाल्टियां लेकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। यदि समय रहते युवकों को कार से नहीं निकाला होता तो हादसा बड़ा हो सकता था।
सचिन ने बताया कि अभी 2 वर्ष पूर्व ही उसने यह आई 20 कार खरीदी थी। सचिन नादौन शहर में ही अपना निजी व्यवसाय करता है। इस संबंध में थाना प्रभारी ज्वालामुखी विजय शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।