मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत वीरभूमि हिमाचल के गाँवों की मिट्टी लेकर दिल्ली पहुँचे 143 युवाओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ कर्तव्य पथ पर विशाल कलश में हिमाचल की मिट्टी अर्पित की । इसी विशाल कलश की मिट्टी से कर्तव्य पथ पर अमृत उद्यान का निर्माण होगा।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से वार्तालाप करते हुए ठाकुर ने बताया, ” हमारी वीरभूमि हिमाचाल वीरों की जननी है, वीरों की भूमि है। वीरभूमि हिमाचल प्रदेश बलिदानियों की भूमि है। यहाँ गाँव के गाँव हमारे वीरों के क़िस्सों से पटे पड़े हैं। मेरी माटी मेरा देश हमारे शहीदों , स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को याद करने का उन्हें श्रद्धांजलि देने का प्रयास है। मेरी माटी, मेरा देश’ आजादी के अमृत महोत्सव का अंतिम कार्यक्रम है। पूरे देश ने पिछले दो वर्षों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। लाखों कार्यक्रम हुए, करोड़ों लोग इससे जुड़े। माननीय प्रधानमंत्री जी ने मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत करने को कहा तो पूरे देश के 6 लाख से ज्यादा गांवो और 7500 ब्लॉक्स में अमृत कलश यात्राएं निकलीं और मिट्टी इकट्ठा की गई और हिमाचल प्रदेश ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पूरे देश से इकट्ठी की गई इस मिट्टी से कर्तव्य पथ पर अमृत उद्यान बनेगा। आज विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक युवाओं का हुजूम देश की मिट्टी को नमन और वीरों का वंदन करने हेतु जमा है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने आगे बताया, “कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस कार्यक्रम का विधिवत समापन कर देशवासियों को संबोधित करेंगे। आज कर्तव्य पथ पर आपकी विशाल कलश देख सकते हैं जिसमें पूरे देश के 6 लाख गांव से आई मिट्टी रखी गई है।तमिलनाडु से लेकर जम्मू कश्मीर तक और नागालैंड से लेकर गुजरात तक संपूर्ण देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है।
मेरी माटी मेरा देश अभियान उन वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। जन भागीदारी की भावना के अंतर्गत इस अभियान में देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल हैं।
मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई थी। भारत की स्वतन्त्रता के 75 वर्ष का उत्सव मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 को शुरू हुआ। पूरे देश में तब से उत्साहजनक सार्वजनिक भागीदारी के साथ दो लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
मेरा युवा भारत के बारे में
मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) को देश के युवाओं के लिए एक ही स्थान संपूर्ण-सरकारी मंच के रूप में सेवा देने के लिए एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया जा रहा है। देश के प्रत्येक युवा को समान अवसर प्रदान करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप, मेरा युवा भारत सरकार के सभी आयामों के संदर्भ में एक सक्षम व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का उचित उपयोग करेगा ताकि वे अपनी आकांक्षाओं को साकार कर सकें और ‘विकसित भारत’ के निर्माण में योगदान दे सकें। ‘मेरा युवा भारत’ का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन के अग्रदूत और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना और उन्हें सरकार व नागरिकों के बीच ‘युवा सेतु’ के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाना है। इस अर्थ में, ‘मेरा युवा भारत’ देश में ‘युवा नेतृत्व विकास’ को एक बड़ा प्रोत्साहन देगा।
https://twitter.com/ANI/status/1718933824653128048 : Courtesy Twitter PIB