लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजियों दौर तेज हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे पर तीखे प्रहार कर रहे हैं। आज शिमला में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बलबीर वर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आड़े हाथ लिया और कहा कि मुख्यमंत्री किस अंक गणित की बात कर रहे हैं जबकि कांग्रेस सरकार का गणित राज्यसभा के दिन ही बिगड़ गया है 43 से 34 विधायकों की संख्या रह गई है।
बलबीर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की शपथ के समय भी वे संगठन के साथ गणित मे उलझे थे और राज्यसभा चुनाव के समय फिर गणित में संख्याबल मे घट गए हैं उन्होंने कहा कि मात्र 15 महीना की सरकार में किसी मुख्यमंत्री का संख्या बल इस प्रकार नहीं गिरा होगा जैसा सुक्खू सरकार में हुआ है। मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों से चुने हुए प्रतिनिधियों को अपशब्द बोल रहे हैं ,इससे लगता है कि मुख्यमंत्री अपनी मानसिक संतुलन खो चुके हैं। झूठी बयानबाजी कॉंग्रेस पहले भी करती थी और आज भी कर रहीं है। प्रदेश व देश की जनता जानती है कि देश की तरक्की में भाजपा की नीतिया कारगर है। देश व विदेशों में आज प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को माना जा रहा है । इसलिए इस बार चुनाव मे भाजपा 400 के पार सीटे जीतकर फिर सरकार बनाएगी ।