Dharamshala : सदन की पहले दिन की कार्रवाई लगभग खत्म होने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि पहले दिन सदन के अंदर के वातावरण की ताल्लुक की जहाँ तक बात है तो सदन के अंदर नियमों के अनुरूप ही सदन चला है और जो विषय आज की कार्य सूची में से वह सारे चल रहे हैं उन्होंने कहा कि आखिरी के दो विषय बच्चे हैं और आज उपाध्यक्ष का भी चुनाव हुआ है और क्योंकि वह नियम तो समय की मांग करते हैं लेकिन विनय कुमार को सर्व समिति से सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से उनका समर्थन मिला है और उननीमस कैंडिडेट थे इसलिए सर्व समिति से उनका चुनाव हुआ है और विनय कुमार डिप्टी स्पीकर चुना गया।
उन्होंने कहा कि विनय कुमार तीन बार के सामान्य विधायक है इस सदन के सदस्य हैं उससे पहले उससे उनके पिता छह बार इस सामान्य सदन के विधायक रह चुके हैं और एक अच्छे व्यक्तित्व के मालिक हैं व हर तरह से हर विषय के ऊपर परिपक्व है उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सदन के संचालन में मुझे उनका दायित्व भी मिलेगा और सदन की कार्रवाई करने में उनका सहयोग प्राप्त होगा उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से उनको और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा जो नई जिम्मेवारी उनको मिली है इसको उनके साथ दे और हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में अपना काम करते हुए चुनाव क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश की जनता की सेवा करें उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति का राजनीतिक विचारक विचारधारा का अपना अपना दृष्टिकोण नजरिया होता है उनकी अपनी जो बात है या उनका अपनी जो सोच है उसको किस प्रकार से अपने संदेश के माध्यम से आम आदमी तक पहुंचना है वह उनका प्रजातांत्रिक अधिकार है उन्होंने किया है लेकिन अंदर उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की जिसमें कहीं कोई किसी प्रकार के नियम का उल्लंघन हो और सदर शांति पूर्वक चल रहा है।