धर्मशाला : कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान दी गई गारंटियों को लेकर विपक्षी दल भाजपा हमलावर है। शीतकालीन सत्र के दूसरे भाजपा विधायक टोकरियों में गोबर लेकर पहुंचे और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को गारंटियों की याद दिलाई साथ ही सरकार से जल्द दो रुपए गोबर खरीदने की मांग की ।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता को झूठी गरंटिया दी। 1 साल पूरा हो गया और अभी तक कांग्रेस ने कोई भी गारंटी पूरी नहीं की और गारंटिया उनके गले पड़ गई है। इन गारंटियों को न जनता को ओर ना ही कांग्रेस के नेताओं को भूलने देंगे । भाजपा समय समय पर इन गारंटियों की याद दिलाती रहेगी। सत्र के पहले दिन भी गारंटियों को लेकर प्रदर्शन किया था । कांग्रेस की दूसरी गारंटी दो रुपए किलो गोबर खरीद का था एक साल हो गया लेकिन किसानो से गोबर नही खरीदा गया है। अब लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो कांग्रेस सरकार गोबर खरीदने की बात कर रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 13 सौ करोड़ का गोबर घोटाला हुआ है और जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिया है। हिमाचल में भी कांग्रेस झूठी गरंटिया देकर सत्ता हासिल की । कांग्रेस विश्वास योग्य नही है। प्रदेश के किसान गोबर लेकर बैठे है और एक साल बीत गया । किसानों का गोबर सुख गया है । कांग्रेस की सरकार को गोबर खरीदने की गारंटी की याद दिलाने के लिए ही आज टोकरी में गोबर लेकर पहुचे है ताकि सरकार को जनता को दी गारंटिया याद रहे।