तरनतारन, 31 जुलाई: डिप्टी कमिश्नर श्रीमती के नेतृत्व में जिला प्रशासन तरनतारन। बलदीप कौर ने जिला प्रबंधकीय परिसर तरनतारन में शहीदी दिवस के अवसर पर महान शहीद उधम सिंह की याद में श्रद्धा के फूल अर्पित किये। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती बलदीप कौर ने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने वाले महान शहीदों की शहादत के कारण ही हम आज आजादी की गर्मी का आनंद ले रहे हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें याद रखें।
देश के महान शहीद. हमें देश के लिए लिए गए सपनों को साकार करने के लिए देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह भारत माता के महान सपूत थे, जिन्होंने लंदन में जाकर जले हुए बाग में निहत्थे और निर्दोष भारतीयों पर क्रूर ब्रिटिश सरकार के अत्याचारों का बदला लिया। उन्होंने कहा कि आज हम जिस आजादी की सांस ले रहे हैं वह हमारे कई देशभक्तों के बलिदान से ही संभव हो सकी है।
उपायुक्त ने कहा कि आजादी की लड़ाई में पंजाबियों ने बड़ी संख्या में कुर्बानियां दीं और शहीद उधम सिंह द्वारा दिया गया बलिदान अपने आप में अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने महान शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलें और देश की समृद्धि और प्रगति में अपना योगदान दें।