ऊना पुलिस ने पीरनिगाह मंदिर के बाहर से चोरी हुए स्पलेंडर मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में संदीप सिंह निवासी सूजों सूरापुर पंजाब को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने चोरी हुए एक अन्य मोटरसाईकिल को डीएवी स्कूल के समीप सड़क पर गिरा हुआ बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार किए युवक को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। पुलिस पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि उक्त युवक ने और कहां-कहां वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।