जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त नरेन्द्र कुमार आहलुवालिया ने की।
उन्होने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उदेश्य से गत वर्ष विभिन्न विभागों के माध्यम से 194 गतिविधियों का आयोजन जिला की पाठशालाओ, महाविधालयों व आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों सहित जिला के प्रमुख स्थानो व मेलों में किया गया। उन्होने बताया पिछले वर्षों की अपेक्षा गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी गई है जोकि प्रसन्न्ता का विषय है। उन्होने लोनिवि व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में चिन्हित ब्लैक स्पाटों की संयुक्त निरीक्षण कर ब्लैक स्पाटों पर आवश्यक सुधार करने पर बल दें। उन्होने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिन मुख्य गलतियों के कारण वाहन चालक दुर्घटनाए कर बैठते हैं उन्के बारे में वाहन चालकों को अधिक जागरूक करने के प्रयास किये जांए और जो वाहन चालक इन नियमों का पालन नही करते उनका पुलिस विभाग चालान करें। उन्होने बताया कि जिला से गुजर रहे फोरलेन का निर्माण 60 किलोमीटर की अधिकतम गति के अनुरूप ही किया गया है और इस बारे में फोरलेन के किनारे अधिकतम गति सीमा से सबंधित चेतावनी बोर्ड लगाए जांए। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से सबंधित सभी प्रकार का डाटा जिला की वेवसाईट पर प्रदर्शित करने के लिए सबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्होने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को सड़क सुरक्षा के जिला सड़क सुरक्षा योजना का प्रारूप बनाकर उपायुक्त महोदय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दुर्घटना की स्थिति में एम्बुलैन्स वाहन की उपल्बधता और जिला की भगौलिक पस्थितियों के अनुरूप आस पास के जिलों के अस्पतालों में बैडों की उपल्बधता, सहायक उपकरणों और जानकारी रखने के निर्देश दिए ताकि बडी दुर्घटनाओं की स्थिति यह पहले से ही पता हो कि किस अस्पताल में कया-2 सुविधांए व ईलाज संभव है। लोनिवि के अधिकारियों ने सड़क किनारे अवैध डम्पिग की समस्या के बारे में बताया जिस पर अधयक्ष महोदय ने विभाग को नियमानुसार उल्ंलघनकर्ता के बिरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा आवश्यकता अनुसार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के निर्देश सहित इस कार्य में स्थानिय पंचायत के प्रधान की सहायता लेने के बारे में भी कहा। बैठक में बागछाल पुल के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में यातायात की कई गुणा हुई बढ़ौतरी के बारे में चर्चा की गई और अध्यक्ष महोदय ने इस क्षेत्र की सड़को पर ब्लैक स्पाट के चिंहित करने सहित उनपर कया कार्य किया जाना है विस्तृत रिर्पोट बनाकर उच्चअधिकारियों को देने के लिए कहा।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुनीश चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा यशपाल, अधीशांसी अभियंता लोनिवि डी.सी.ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।