धर्मशाला।
जिला कांगड़ा में तेज गर्मी के कारण जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आदेश जारी किए हैं कि तेज गर्मी होने के चलते अब जिला कांगड़ा के सभी सरकारी व निजी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे। इसी के साथ दोपहर 1 बजे सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों को छुट्टी कर दी जाएगी। डीसी बैरवा ने कहा कि स्कूली बच्चों को तेज गर्मी से बचाया जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
यदि मौसम विभाग की बात कि जाए तो अभी आने वाले दिनों में जिला कांगड़ा के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इसी के साथ मौसम विभाग ने जिला कांगड़ा में लू चलने की चेतावनी भी जारी की हुई है। लोगों से आग्रह किया है कि लोग तेज धूप से बचने के लिए गीले कपड़े से अपने सिर और मुंह को ढक लें ताकि जिला में चल रही लू से बचा जा सके। वहीं तापमान की बात की जाए तो दोपहर में जिला कांगड़ा का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। वहीं जिला कांगड़ा के निचले इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोग भी इस भीषण गर्मी से बचने के लिए धर्मशाला की ओर रुख कर रहे हैं और मैक्लोडगंज में भी इन दिनों बाहरी राज्यों से आए पर्यटक भी देखने को मिल रहे हैं।