धर्मशाला।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 18 करोड़ से बनने वाली भनाला से रुलेड़ सड़क के संवर्धन एवं सुधारीकरण का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। यह बात शाहपुर के विधायक एवं प्रदेश सरकार में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने दी। पठानिया ने कहा कि धारकंडी की इस सड़क के सुधारीकरण एवं संवर्धन के कार्य के पूरा हो जाने पर यहां की सात पंचायतों के हजारों नागरिकों को अच्छी सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा, वहीं इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में और अधिक बढ़ोतरी होगी। पठानिया बोह में युवा उत्सव कमेटी की ओर से आयोजित बोह घाटी सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए थे।
इस अवसर पर पठानिया में कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। ऐसे आयोजनों से प्रेम, सौहार्द तथा आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश की सुख सरकार ऐसे स्थानों को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने जा रही है, अच्छी सड़क सुविधा और इस क्षेत्र की नैसर्गिक सुंदरता पर्यटन को चार चांद लगा देगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर्यटक बढेंगे और स्थानीय युवाओं को रोज़गार के और अधिक अवसर मिलेंगें। स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी अधिक सुदृढ़ होगी।
पठानिया ने कहा कि युवा उत्सव कमेटी स्टेज का प्राकलन तैयार करवाए उन्हें समुचित धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने युवा उत्सव कमेटी को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। कमेटी अध्य्क्ष एवं स्थानीय पंचायत उप प्रधान ओम चंद ने कार्यक्रम में आने पर उपमुख्य सचेतक तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। कमेटी के सदस्यों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न और शाल-टोपी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जिप सदस्य रितिका शर्मा, धारकंडी कांग्रेस के अध्यक्ष शशि शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विनय, साहित्यकार डॉ गौतम व्यथित ,बोह के उप प्रधान पप्पु, तरसेम जरयाल, पूर्व बीडीसी सदस्य अक्षय कुमार, प्रताप जरयाल, सुरेश राणा सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्यां में धारकंडी के लोग उपस्थित रहे।