धर्मशाला।
एआईसीसी सचिव संजय कपूर ने कहा कि देश की जनता इस बार बदलाव चाहती है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखते हैं। धर्मशाला में सीयू का मामला लंबे समय से लटका हुआ है, साथ ही एयरपोर्ट का विस्तार भी लंबित है।
सोमवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में संजय कपूर ने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, महंगाई भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा जीत दर्ज करके सांसद बनेंगे और केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी तो निश्चित तौर पर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का पक्ष मजबूती के साथ केंद्र में रखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देश भर में 30 लाख पद सरकारी विभागों में खाली पड़े हैं, कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तो कांग्रेस इन पदों को भरने का प्रयास करेगी।
कपूर ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखाती है जब भी कांग्रेस ने कोई घोषणा की है, उसे पूरा करने का प्रयास किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर गरीब परिवार की मुखिया महिला को साल में एक लाख यानि हर माह साढ़े आठ हजार रुपए देने की बात कही गई है। कांग्रेस सत्ता में आने पर एमएसपी कानून को लागू करके किसानों को राहत प्रदान करेगी जनता महंगाई और बेरोजगारी से दुखी है। जनता ऐसे व्यक्ति को अपना सांसद चुने, जो क्षेत्र की बात को मजबूती से रखे और क्षेत्र के विकास को तरजीह दे।