धर्मशाला।
धर्मशाला उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। कई बड़े प्रोजेक्ट्स सुक्खू सरकार में धर्मशाला के लटके पड़े हैं। ऐसे में उन प्रोजेक्ट्स को जल्द मुकाम तक पहुंचाएंगे और कई बड़े प्रोजेक्ट्स केंद्र की मोदी सरकार से धर्मशाला के लिए लाएंगे।
सुधीर शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य धर्मशाला के युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। आज जो भी युवा हैं वह बाहरी राज्यों में नौकरियां करते हैं तो काफी दुख लगता है। उनको जो वेतन मिलता है, उसका आधा खर्च तो रहने खाने में ही चला जाता है। ऐसे में अगर हमारा धर्मशाला और हिमाचल रोजगार देने के लिए समृद्ध बनेगा तो युवाओं को भी खुशी होगी। अपने घर, अपने शहर में रहकर वह अच्छा रोजगार कमा सकेंगे और अपने घर पर भी समय बिता सकेंगे।
देश आगे बढ़ रहा तो प्रदेश क्यों नहीं…
सुधीर शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के राज में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन जब से प्रदेश में सुख की सरकार आई तब से सबको दुःख ही मिला है। 15 महीनों में कोई काम नहीं हुए तो ऐसे में हमें भी बदलाव करना पड़ा। लेकिन ये बदलाव व्यर्थ नहीं जाएगा और बदलाव धर्मशाला का भविष्य तय करेगा। ये लड़ाई हमारी नहीं, बल्कि धर्मशाला के अपमान की लड़ाई है, जिसे हम जोरों शोरों से लड़ेंगे।