करसोग।
उप मंडल मुख्यालय करसोग के चुराग बाजार में सीजन की पहली बरसात ने ही नालियों से पानी निकासी का दम निकल दिया है। बारिश का बेतहाशा पानी बाढ़ का रूप लेकर नजदीकी सड़क किनारे घरों में घुस गया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा रोश जताते हुए कहा कि बाजार में नालियों से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी तेज गति से उनके घरों में जा पहुंचा। ऐसे में उनके कई प्रकार का कीमती सामान खराब हुआ है तथा भविष्य में भी गंभीर खतरा रहेगा।
चुराग निवासी मीरा कपूर ने इस संबंध में लिखित जानकारी उपमंडल अधिकारी नागरिक को दे दी है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नालियों का निर्माण समय पर नहीं हुआ है और बरसात के पानी ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने कहा कि बाजार में नालियों से पानी निकासी कई स्थानों पर अवरुद्ध हुई, जिसे सोमवार को ठीक कर दिया गया है। उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी परेशानी नहीं आएगी।