यह चुनाव 26 जून को होगा।
लोकसभा अध्यक्ष चुनाव: देश के इतिहास में पहली बार लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होने जा रहा है। इस पद के लिए 26 जून को होने वाले इस चुनाव में NDA की ओर से ओम बिरला और विपक्ष (इंडिया गठबंधन) की ओर से के. सुरेश ने भरा नामांकन। सूत्रों के अनुसार इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के. सुरेश कमजोर प्रत्याशी माने जा रहे। क्योंकि फिलहाल इंडिया गठबंधन के पास 234 सांसद हैं, जबकि एनडीए के पास 294 सदस्य हैं। ऐसे में चुनाव मैदान में के. सुरेश ओम बिड़ला के मुकाबले कमजोर माने जा रहे हैं।