मंडी
बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड को बंद करने के निर्णय कोतानाशाही फरमान बताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार ने अपने पिछले स्वर्णिम कार्यकाल में विभिन्नजन–कल्याणकारी योजनाए प्रदेश की जनता को समर्पित की, जिसमें हिमकेयर योजना पूर्व जयराम सरकार की महत्वपूर्ण योजना थी।जो सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2019 को लागू की गई थी। इंद्र सिंह ने कांग्रेस सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि अहंकारी कांग्रेससरकार द्वारा गरीब का सहारा छीन लिया है, लोग कर्ज लेकर, अपने गहने बेच कर इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल मेंकांग्रेस की मौजूदा सरकार एक विफल और अहंकारी सरकार है। 19 महीने की इस सरकार की अपनी तो कोई उपलब्धि है ही नहीं, साथ ही भाजपा के अच्छे कामों पर तालाबंदी कर कांग्रेस जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेससरकार के राज में प्रदेश में मेडिकल सेवाएं बदहाली के दौर से गुजर रही हैं। जिला में पीलिया रोग से दो दो युवाओं की मौत हो गई औरसरकार कमजोर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण उन्हें बचा नहीं पाई है।
देवभूमि में जो लोग किसी कारणवश सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं करवा पाते थे, वो हिमकेयर योजना का लाभ निजी अस्पताल मेंजाकर लेते थे। इसके तहत पांच लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज होता रहा है। हिमाचल व हिमाचल के बाहर 141 निजी स्वास्थ्यसंस्थानों में हिमकेयर कार्ड चलता था। सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों की संख्या 292 है, जहां ये हिमकेयर कार्ड की सुविधामिलती आ रही थी मगर अपने आर्थिक कुप्रबंधन के चलते कांग्रेस ने भाजपा की एक और जनहित की योजना की बलि ले ली है।