आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा(TET) आवेदन की फीस में वृद्धि के विरोध में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में विरोध प्रदर्शन किया गया।जिसमें विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा उपस्थित रहे। विद्यार्थी परिषद का कहना है की प्रदेश सरकार अपने छात्र विरोधी निर्णयों से बाज नहीं आ रही। प्रदेश भर के आम छात्रों को लूटने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। इसी सन्दर्भ में आज विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
फीस वृद्धि के विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कहा की TET की परीक्षा के लिए जहां अभ्यर्थियों को सामान्य कैटेगरी को केवल 800 एवम सूचित अनुसूचित कैटेगरी को 500 रूपए देने पड़ते थे वहीं सरकार द्वारा इस फीस को दुगना करके सामान्य कैटेगरी के लिए 1600 एवक सूचित अनुसूचित कैटेगरी के लिए 1000 कर दिया गया है। जहां छात्र पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए इतना खर्चा कर के TET की परीक्षा देने के लिए योग्य बनते हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें ऐसी परीक्षाओं को देने के लिए इतनी भारी भरकम फीस देनी पड़ रही है। सरकार छात्रों द्वारा दिए गए इन पैसों का क्या करने वाली है यह भी एक प्रश्न चिन्ह सरकार पर लगता है।
विद्यार्थी परिषद ने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में आई है तब से शिक्षा विरोधी निर्णय सरकार द्वारा लिए जा रहे हैं 12वीं कक्षा के छात्रों के रिवैल्युएशन और कंपार्टमेंट की परीक्षा परिणाम अभी तक स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नहीं निकाले गए है शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं और प्रतिलिपियों की फीस बढ़ोतरी प्रदेश सरकार का छात्र विरोधी
जो छात्र घर परिवार से आर्थिक रूप से कमज़ोर होता है उसके लिए पहले ही फीस देना एक चुनौती होती थी लेकिन अब छात्रों के लिए ये चुनौती दुगनी कर दी गई है। प्रदेश सरकार को केवल अपने निजी लाभ को छोड़कर छात्रों के भविष्य के लिए सोचना चाहिए एवं उचित कदम उठाने चाहिए।
राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कहा की अगर प्रदेश सरकार ने अपने इस फैसले को जल्द वापिस नहीं लिया तो जल्द ही विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी एवं प्रदेश भर के आम छात्रों के साथ प्रदेश सरकार के इस छात्र विरोधी निर्णय के खिलाफ सड़कों में उतरेगी