धर्मशाला , 27 July 2024
YouVAH NGO कांगड़ा की टीम ने TMC कांगड़ा में एसओटीटीओ हिमाचल प्रदेश के सहयोग से अंग दान माह का सफल आयोजन किया। इस आयोजन में मेडिकल कॉलेज के सदस्य, एनएसएस स्वयंसेवक, TMC के इंटर्न और आगंतुकों ने भाग लिया।
आयोजन के मुख्य आकर्षण में एक रंगमंच नाटक (नुक्कड़ नाटक) का आयोजन था, जो अंग दान के महत्व और उसके सामाजिक लाभों पर आधारित था। इस नाटक ने दर्शकों को अंग दान के प्रति जागरूक करने और इसके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
जिसमें टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ भानु अवस्थी ,डॉ नरेश,डॉ अंकेश जी,व कार्यकर्ता ,टांडा कॉलेज के स्टूडेंट वह आसपास के बहुत से लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी सहभागी संस्थानों और स्वयंसेवकों की सराहना की गई। आयोजन में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया और अंग दान के महत्व पर निरंतर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
इस कार्यक्रम में युवा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष रजत,उपाध्यक्ष रितिका, मोनिका, मानचंद ,सनी डोगरा ,सिमरन, नेहा ,अंशिका, अंशुल, मुस्कान ,मेघना ,शगुन चांदनी ,रजत ,अभय आदि उपस्थित रहे ।