शिमला।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री नैंसी अटल ने कहा हिमाचल प्रदेश की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल होती आ रही है। पिछले कल ही कांगड़ा के नूरपुर में एक प्रवासी युवक ने 16 साल की युवती पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसी घटनाएं प्रदेश की छवि को शर्मसार कर रही है और कहीं न कहीं प्रदेश में कानून का भय कम होने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं| कहीं प्रदेश की बेटी पर बस स्टैंड पर दिनदहाड़े हमला करने का मामला दिल दहला देता है तो कहीं प्रवासी युवक द्वारा घर में घुसकर 16 साल की युवती को दराट से मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है।
नैंसी अटल ने कहा यदि पूर्व के कुछ महीनों की बात की जाए तो पालमपुर में हुई घटना की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि इस प्रकार की एक और घटना सामने आ जाती है जो सम्पूर्ण प्रदेश और देश को झकझोर कर रख देती है। इस घटना के कारण आज प्रदेश की हर एक युवती के अंदर डर का माहौल एक बार फिर बना दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करती है। साथ ही प्रदेश की छवि को बिगड़ने वाली ऐसी घटना फिर से न हो इसके लिए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग करती है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साथ ही साथ प्रदेश के जनता से ये मांग करती है कि ऐसी विकृत कृतज्ञ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एकजुट हों ताकि प्रदेश को फिर से देवभूमि के रूप में जाना जा सके। विद्यार्थी परिषद सरकार से मांग करती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए तथा महिला सुरक्षा को लेकर निर्णायक कदम लिए जाएं। इस तरह की घटना प्रदेश में होना देवभूमि की कानून व्यवस्था के लिए चिंतनीय विषय है।