सिधिविनायक टाइम्स शिमला। जिला शिमला में पर्यटन विकास को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी पर्यटन हितधारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निदेशक पर्यटन विभाग, विवेक भाटिया ने की, जिन्होंने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में उठाए जा रहे कदमों पर विचार-विमर्श करना और हितधारकों के सुझावों को शामिल करना आवश्यक है। उन्होंने सभी से सहयोग और सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई। बैठक में शामिल हितधारकों ने विभिन्न मुद्दों और सुझावों पर चर्चा की। बलदेव ठाकुर ने कुफरी के वन क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को नियमित करने की आवश्यकता बताई, जबकि संजय ठाकुर ने सोशल मीडिया पर ब्लॉगरों द्वारा किए जा रहे नकारात्मक प्रचार पर विभाग से कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/deputy-cm-callincompetenton-stagelashes-congress-govt/
इसके अलावा, फोटोग्राफर और गाइडों को पहचान सुनिश्चित करने के लिए विशेष जैकेट देने की भी सिफारिश की गई।विवेक भाटिया ने शिमला में पर्यटकों के स्वागत और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सभी हितधारकों से सहयोग का आग्रह किया और बर्फ़बारी के दौरान विशेष सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया। वहीं, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जगदीश शर्मा ने सभी हितधारकों के ऑनलाइन एकीकरण की योजना की जानकारी दी, जिसमें निजी ऑनलाइन पोर्टल बनाने वालों की भागीदारी शामिल होगी। बैठक में होटल एसोसिएशन, होमस्टे एसोसिएशन, एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पैराग्लाइडिंग व रिवर राफ्टिंग ऑपरेटर्स, फोटोग्राफर और गाइड एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।





















