धर्मशाला, 14 सितंबर : जिला काँगड़ा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए कांगड़ा पुलिस द्वारा फिटनेस सप्ताह का आयोजन दिनांक 24 से 30 सिप्तम्बर तक किया जा रहा है । जिसमें जिला पुलिस द्वारा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का विवरण निम्न प्रकार से है :-
1. हाफ मैराथन 21 किलोमीटर । (पुरुष),
2. हाफ मैराथन 11 किलोमीटर । (महिला)
3. 4 किलोमीटर की फन रेस । (15 वर्ष से कम तथा 60 से अधिक आयु के व्यक्ति)
4. रस्साकशी । (युवा मण्ड़ल व महिला मण्ड़ल)
5. वालीबाल प्रतियोगिता ।
इच्छुक व्यक्ति व टीमें विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के वारे में अधिक जानकारी के लिए पुलिस लाइन कांगड़ा स्थित कार्यालय में आ सकते है तथा प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने हेतु में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।