देहरा।
कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर बुधवार को गांव करियाडा के ऐतिहासिक शक्तिपीठ नाग मंदिर पहुंची और विधिवत रूप ढंग से पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने देहरा उप चुनाव में अपनी शानदार जीत के लिए मन्नत मांगी। इस दौरान मन्दिर प्रबंधक कुलदीप सिह गुलेरिया व पुजारी हरदीप गुलेरिया उपेन्द्र गुलेरिया, राहुल गुलेरिया, मोनू गुलेरिया सहित अन्य ने कमलेश ठाकुर को मंदिर की ओर से सरोफा भेंट कर उनको जीत का आशीर्वाद दिया।
इसके पश्चात कमलेश ठाकुर ने निचला करियाडा स्थित ब्राह्मण बस्सी के शिव मंदिर परिसर में आयोजित नुक्कड़ सभा में भाग लिया। इस मौके पर कमलेश ठाकुर ने कहा कि मेरे लिए सारा इक बराबर है। देहरे दी जनता विकास वास्ते वोट दे। मेरा कोई बिजनेस नी, मैं लोका बिच ही रहना कनै कम कराणे। शगुन दे रूप च देणे मिंजो वोट मैं तुहाड़ियां सारियां समस्या हल करनियां।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि समस्याओं के बारे में मेरी रोजाना मुख्यमंत्री के साथ बात हो रही है। यहां के पूर्व निर्दलीय विधायक ने विकास पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया है। हर क्षेत्र में लोग ढेरों समस्याएं बता रहे हैं। सड़कें टूटीं हैं, लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, लो वोल्टेज के कारण बिजली की बड़ी समस्या है, कई जगह पुल नहीं हैं, चंगर क्षेत्र के लोगों ने आज तक विकास देखा ही नहीं है। मैं देहरे की ध्याण होने के नाते हर क्षेत्र का समान विकास करवाउंगी। मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं, मुझे जनता की समस्याओं का समाधान कर विकास करवाना है।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा में विकास का वनवास 13 जुलाई को खत्म हो जाएगा। पूर्व विधायक अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते रहे। होशियार सिंह ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है। जनता अब उनसे पूछ रही है कि 5 साल के लिए चुनकर भेजा था, 14 महीने में ही इस्तीफा क्यों दिया। पूर्व निर्दलीय विधायक को जवाब देते नहीं बन रहा कि इस्तीफा क्यों दिया। देहरा की जनता जागरूक है और विकास के लिए वोट देगी।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि मेरी सभी से विनती है कि अपनी ध्याण को अधिक से अधिक वोट दें ताकि ससुराल और पूरे प्रदेश में मान से सिर ऊंचा हो। मेरी ताकत देहरा की जनता बने, मैं विश्वास दिलाती हूं हर मंच पर आपकी आवाज बनूंगी। देहरा के लोगों कभी खुद को ठगा महसूस नहीं करेंगे, जैसा आज कर रहे हैं। अगले छह महीने में देहरा की सूरत बदल दी जाएगी।