मंडी।
चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के पडोह डैम कैंची मोड़ से माता बगलामुखी मंदिर के लिए निर्मित होने वाले 50 करोड़ के रोप वे की फाउंडेशन पर एक बार फिर से बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जो बड़े हादसे की ओर पूर्व संकेत हैं।
कैंची मोड़ और रोप-वे दोनों की फाउंडेशन एक-दूसरे के साथ कनैक्ट हैं। कैंची मोड़ में भी दरारें आने से स्थानीय लोगों में निर्माण कम्पनी के खिलाफ रोष बढ़ने लगा है, जबकि रोप-वे का कार्य अन्तिम चरण में है। विदेशी इलैक्ट्रिक इंजीनियर इस रोप-वे का अन्तिम चरण कार्य पूरा करने में जुटे हैं। मगर बरसात से रोप-वे की फाउंडेशन में आईं दरारें देख कर ये हताहत हैं। रोप-वे का स्ट्रक्चर लोहे की गाडरों व हैवी मशीनरी से लद रहा है जिसका वज़न शाय़द ये दयारनुमा फाउंडेशन सम्भाल ना पाए। रोप-वे पर बरसात का खतरा मंडराने लगा है।