बिलासपुर।
बिलासपुर के पुलिस थाना झंडूता के तहत गांव सलासी में एक व्यक्ति ने पिछले कल फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रजत कुमार के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति बैहना जट्टां स्कूल में क्लर्क के पद पर तैनात था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।