शिमला।
कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह इस वर्ष 26 जुलाई को पूरे हर्षोल्लास के साथ ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाई जाएगी। इस समारोह को जिला प्रशासन द्वारा सैनिक कल्याण विभाग और आर्मी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा, जिसमें कारगिल शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज इस संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि खराब मौसम की सम्भावना को देखते हुए यह समारोह गेयटी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में आर्मी के सहयोग से रिज मैदान पर विशेष परेड और हथियारों की प्रदर्शनी लगाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस समारोह को भव्य और बड़े स्तर पर मनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
अनुपम कश्यप ने कहा कि समारोह में कारगिल के शहीद जवानों के परिजनों और भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन स्कूलों और कॉलेजों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी अमर शहीदों के बलिदान को याद रखे और उनसे प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस बहादुर सैनिकों के साहस, देशभक्ति व निस्वार्थ राष्ट्र सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है।
उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन को लेकर आज पहली बैठक का आयोजन किया गया है और अगले सप्ताह दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।