केलांग।
जिला परिषद लाहुल स्पीति अध्यक्ष पद के लिए वीरवार को उपचुनाव करवाए गए। दूसरे बैठक में कौरम पूरा होने पर मतदाम का आयोजन किया गया हालांकि मतदान में लाहुल स्पीति विकास मंच समर्थित सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार किया, लेकिन उपस्थित 5 सदस्यों ने बीना देवी के पक्ष में मतदान किया। बीना देवी लाहुल के वारपा बार्ड से जिप सदस्य हैं।
अनुराधा राणा के विधायक बनने के बाद लाहुल स्पीति जिला परिषद अध्यक्ष पद खाली चल रहा था। लिहाजा अध्यक्ष चुनाव के लिए उपायुक्त लाहुल स्पीति एवं पीठसीन अधिकारी राहुल कुमार ने नोटिफिकेशन जारी कर 11जुलाई को चुनाव का दिन तय किया था। 10 सदस्यों वाली जिला परिषद में चुनाव के लिए पहली बैठक में 6 सदस्यों की उपस्थिति जरूरी था, लेकिन बैठक में केवल 5 सदस्य पहुंचे जिनमें 4 कांग्रेस और 1 भाजपा समर्थित जिप सदस्य ने हाजरी भरी।
ज्ञात रहे कि बुधवार को कौरम पूरा नहीं होने पर पीठसीन अधिकारी राहुल कुमार ने चुनाव रद्द करते हुए 11 जुलाई की तिथि घोषित की थी।उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि दूसरी बैठक मे 8 सदस्य उपस्थित हुए। बीना देवी के अलावा स्पीति से मोना देवी ने भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा, लेकिन मतदान में वह शामिल नहीं हुए। मतदान में कुल 5 सदस्यों ने हिस्सा लिया और सभी मत बीना देवी के पक्ष में पड़े। लिहाजा चुनाव में बीना देवी को विजय घोषित किया गया।
राहुल कुमार ने बीना देवी को लाहुल स्पीति जिप का अध्यक्ष घोषित किया। विधायक अनुराधा राणा के साथ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शशि किरण और उनकी पूरी टीम ने बीना देवी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बीना देवी ने कहा कि वह पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष होकर जिप अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाएंगी।