घुमारवीं उपमंडल के तहत मोरसिंघी पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय नलवाड़ मेला विशाल दंगल के साथ संपन्न हो गया। दंगल की बड़ी माली के फाइनल मुकाबले में संदीप तलवंडी पहलवान ने दिल्ली के नरेश पहलवान को पराजित किया। विजेता पहलवान को 15 हजार व गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 13 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं, छोटी माली के विजेता रमन कैथल पहलवान रहे। दंगल को लेकर मोरसिंघी बाजार से मेला ग्राऊंड तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें स्थानीय लोगों सहित मेला कमेटी के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।