आज शिमला में मैं सिर्फ विधान सभा के अंदर हूं स्पीकर बाहर कांग्रेस पार्टी का, राजनीतिक मंच सांझा करने की भाजपा की शिकायत पर बोले स्पीकर कुलदीप पठानियाँ…
विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कर दिया है की अब मामले कि अंतिम सुनवाई जून के पहले सप्ताह करेंगे। उसमें अपना निर्णय भी सुना देंगे। हालांकि मामला विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तीनों निर्दलीय के इस्तीफे स्वीकार करने का है। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तीनों निर्दलीय विधायकों द्वारा इस्तीफा स्वीकार करने से पहले ही भाजपा को ज्वाइन कर लिया था। ऐसे में इनके ऊपर दल बदल कानून लगता है और उसी का जवाब इनसे मांगा गया था। सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी उनके दल बदल पर सवाल उठाए हैं। जिसको लेकर स्पीकर को शिकायत दी गई गई। उसको लेकर भी विधायकों से सवाल जवाब किए गए जिसमें विधायकों ने भी माना है कि उन्होंने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही भाजपा ज्वाइन कर ली थीं। फिलहाल मामला चुनाव तक लटकता नज़र आ रहा है। उसके बाद ही स्पीकर इसमें कोई बड़ा फैसला देंगे।