धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के मध्य आईपीएल के मैच खेला जाना है इसको लेकर जहां पंजाब किंग्स की टीम पहले ही धर्मशाला पहुंच चुकी है वहीं आज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के खिलाड़ी विराट कोहली भी धर्मशाला पहुंच गए इसी के साथ आज मंगलवार को शाम 5 बजे रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम का अभ्यास सत्र भी रखा गया था जिसमे रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली भी अभ्यास सत्र में भाग लेते हुए नजर आए।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को शाम 4:30 पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचाया गया जहां पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने पहले स्टेडियम में अभ्यास किया उसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के लिए चले गए नेट प्रैक्टिस के दौरान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली भी नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए 9 मई को आयोजित होने वाले इस मैच को लेकर एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली है सूत्रों के मुताबिक कल एचपीसीए दर्शको के लिए ऑफ लाइन टिकट काउंटर भी खोल सकती है जहां से क्रिकेट प्रेमी इस मैच को देखने के लिए टिकट खरीद सकते है।