उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज उच्च सदन में कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने वक्तव्य में, उपराष्ट्रपति ने उन सैनिकों के अदम्य साहस और बहादुरी की प्रशंसा की, जिन्होंने दुर्गम इलाकों और बहुत प्रतिकूल मौसम की स्थितियों पर नियंत्रण प्राप्त करने में अदम्य साहस और अनुकरणीय वीरता का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन को परास्त किया। उन्होंने कहा- “उनकी बहादुरी की गाथा हमें प्रतिदिन राष्ट्र की सेवा करने के लिए लगातार प्रेरित और उत्साहित करती रहती है।”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के उन महान शूरवीरों की वीर गाथा को दर्शाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा; https://twitter.com/narendramodi/status/1684033344605151232
“कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!”