सिधिविनायक टाइम्स शिमला। भाजपा सांसद और उपाध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कांगड़ा के इंदौरा में मनरेगा को खत्म करने के संबंध में दिए गए बयान पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे पूरी तरह झूठ और ग्रामीण जनता को गुमराह करने की साजिश करार दिया। डॉ. भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा को समाप्त नहीं किया है, बल्कि उसे ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ के रूप में और अधिक मजबूत, पारदर्शी और परिणामोन्मुख बनाया है। नए कानून के तहत रोजगार की गारंटी 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन की गई है, जिससे ग्रामीण परिवारों की आय सुरक्षा और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तथ्य को जनता के सामने लाने से बच रही है और इसके बजाय झूठ फैलाकर भय पैदा करने की कोशिश कर रही है। डॉ. भारद्वाज ने संसद में कांग्रेस के व्यवहार की भी आलोचना की, जिसमें विपक्ष ने विधेयक पर चर्चा के दौरान हंगामा किया, कागज फाड़े और सांसदों के आसन का अपमान किया।
उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए कलंक बताया और कांग्रेस के दोहरे चरित्र को उजागर किया। भाजपा के अनुसार, नया कानून ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी रोजगार और विकास सुनिश्चित करेगा और केंद्र सरकार का उद्देश्य ग्रामीण भारत को रोजगार, गरिमा और आत्मनिर्भरता देना है। डॉ. भारद्वाज ने जोर देकर कहा कि भाजपा हर तरह के राजनीतिक भ्रम का तथ्यात्मक जवाब देगी और ग्रामीण जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराएगी।





















