आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मनोज कुमार ठाकुर ने 26 अप्रैल शुक्रवार को प्रेस क्लब धर्मशाला में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बीजेपी के आए दिन जारी बयानों को मध्य नज़र रखते हुए कहा कि धर्मशाला उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय होते ही कांग्रेस धर्मशाला में बिछ जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों में 7-8 नाम है, जिन पर सीएम विचार कर रहे हैं। इन प्रत्याशियों की ग्राउंड रिपोर्ट और पब्लिक एक्सेप्टेंस कितनी है कि वे अपने दम पर वोट ले सकें, इसके बारे में सरकार ने जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सीएम के धर्मशाला दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह है, जबकि भाजपा बौखलाहट में है। धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी परेशान हैं, क्योंकि भाजपा से जो टिकट चाहवान थे, उन्होंने सुधीर से दूरी बना रखी है। भाजपा के पास कांग्रेस के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। सीएम सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल विकास की राह पर अग्रसर है, क्योंकि सीएम पहले दिन से जनता से किए वादों को पूरा करने में लगे हुए हैं।