सीआईडी पीछे लगाने के बावजूद सरकार बौखलाहट में
पन्ना सम्मलेन बीजेपी की पहली सीढ़ी बोले सुधीर
सुधीर शर्मा ने पन्ना प्रमुख सम्मलेन में अपनी उपस्थिति दर्ज की सुधीर ने कहा कि बीजेपी की पहली सीढ़ी पन्ना सम्मलेन है। जिस तरह से पन्ना प्रमुख कार्य करते है वह एक माइक्रो जिम्मेदारी है और वह भी इसे सहर्ष लेना चाहेंगे। कांग्रेस द्वारा सीआईडी पीछे लगाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष बोखलाहट में है और इससे पता चलता है की कांग्रेस की सत्ता में लोकतंत्र कितना कमजोर है। इसके साथ ही तंज कस्ते हुए बोले की यह सरकार की छोटी मानसिकता भी बताता है।