Paragliding: बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ पोलैंड का पायलट, बेटी ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार I पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड बिलिंग घाटी से सोमवार को फ्री फ्लायर के तौर पर उड़ान भरने वाला पोलैंड का 70 साल का पायलट एंड्रजेज कुलाविक लापता हो गया है I जानकारी के अनुसार, लापता पायलट की पहचान आंद्रे कुलाविक के रूप में हुई है. विदेशी पायलट की सपुत्री एल्ज़ा कुलाविक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये की अपील करते मदद मांगी है I बेटी ने अपने लापता पिता की फोटोज़ और ग्लाइडर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाली है I